¡Sorpréndeme!

अजब गजब खबर || सोते-सोते कुछ ऐसे भी घेर लेती है मौत, देखिए चौंक जाएंगे आप

2018-02-16 27 Dailymotion

अपने घर में चैन से सो रहे लोगों को कुछ ऐसे भी घेर लेगी मौत ये किसी ने कभी सोचा भी नहीं था, देखिए विडियो चौंक जाएंगे आप

दरअसल भागलपुर के तिलकामांझी के मुंदीचक में दो मंजिला मकान ढहने से उसके मलबे में दबकर एक महिला किरण देवी (32) की मौत हो गयी। उस समय महिला के पति गोविंद शर्मा और 20 दिन का नवजात भी मकान में ही था पर वे बाल-बाल बचे।

ये दर्दनाक हादसा तिलकामांझी के मुंदीचक डॉ. आर बाखला गली में मंगलवार की देर रात लगभग तीन बजे घटी।

घटना के बाद काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे। पुलिस भी पहुंची। घटना से आक्रोशित परिजनों और मोहल्ले वालों ने कहा कि बगल में मकान बना रहे बिल्डर सुखदेव मंडल, ठेकेदार राम शर्मा और जेसीबी चालक द्वारा गोविंद शर्मा के मकान के बगल में जेसीबी से ज्यादा गड्ढा करने की वजह से उनका मकान ढह गया। गोविंद ने बताया कि बिल्डर पुराने मकान को तोड़कर नया मकान बना रहा है। इतना गहरा गड्ढा खोद दिया जो उनके मकान की नींव के नीचे तक चला गया था। गोविंद शर्मा के बयान पर इन तीनों पर तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।

पुराने मकान को तोड़ने और नए मकान बनवाने की अनुमति भी न नगर निगम से ली गई थी न नक्शा पास कराया गया था। इसलिए नगर निगम भी इस मामले में बिल्डर पर केस करने की तैयारी कर रहा है।